सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
कोटासर की श्रीकरणी गौशाला में आज कामिका एकादशी पर अनेक दानदाताओ ने खल भंडारा में सहयोग दिया। सामूहिक भंडारे में श्रीडूंगरगढ़ निवासी रोहित कुमार झालरिया प्रोपराइटर महेश स्टोर ने 3700 रुपये की सेवा राशि का सहयोग करते हुए 2 बोरी खल का भंडारा किया इसी क्रम में मुंबई निवासी अमोलक कुमार संघाई ने भी 2100 रुपये की सेवा राशि समर्पित कर खल का भंडारा गौ सेवा में समर्पित किया। उनकी इस सेवा कार्य के लिए गौशाला कमेटी ने आभार जताया गौसेवा प्रेमी गंगा शहर निवासी राजेंद्र कुमार जोशी ने भी खल सेवा में योगदान दिया सामुहिक खल भंडारे में मास्टर गौतम कुमार शर्मा पुत्र जनार्दन शर्मा रिटायर्ड शारीरिक शिक्षक निवासी बुहाना जिला झुंझुनू ने अपने प्रथम जॉइनिंग पर 2100 रुपये की सहयोग राशि गौ सेवा में समर्पित कर खल भंडारा का पावन भोग लगाया उनके गौसेवा के प्रति ऐसा भाव देखकर गौशाला कमेटी ने आभार जताया व नई जॉइनिग की शुभकानाएं दी। गो सेवा में समर्पित सहयोग मुंबई प्रवासी व दुलचासर निवासी रामेश्वर लाल सुथार ने अपने पुत्र दशरथ सुथार का जन्मदिवस अनोखे अंदाज में गौशाला में गायों को गुड़ खिलाकर मनाया उनके द्वारा एक पेटी गुड़ का सहयोग रहा। जिससे उन्होंने अपने पुत्र के जन्मदिवस पर गौ सेवा के प्रति योगदान कर यादगार बनाया। गौशाला कमेटी के सदस्य मांगीलाल सुथार, गोपालक प्रेम देवासी आदि ने सहयोगकर्ता सभी दानदाताओं का आभार जताया और मंगलकमनाए करते हुए कहा कि आप सभी गौ प्रेमी इसी तरह गौसेवा में सहयोग करते रहंगे।























Leave a Reply