Advertisement

पिपरई में नहीं हैं आवारा पशुओं का कोई ठिकाना हर गली मोहल्लों चोक चोराहो पर बैठे मिलते हैं

https://satyarath.com/

न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना

पिपरई में नहीं हैं आवारा पशुओं का कोई ठिकाना

हर गली मोहल्लों चोक चोराहो पर बैठे मिलते हैं

पिपरई। अशोकनगर मध्य प्रदेश से

पिपरई में आवारा पशुओं का हाल बेहाल है। जिनका कोई स्थाई ठिकाना भी नही है। मारे खदेड़े यहां से वहां फिरते है। जिससे कई बार सड़को पर जाम लग जाते है। तो कई बार लोगो के वाहन टकरा जाते है। जिससे एक्सीडेंट हो जाते है। लोग अस्पताल पंहुच जाते हैं। कई बार तो राह चलते लोगो को मारते है। अभी कुछ दिन पहले एक साढ़ ने पिपरई रेल्वे फाटक रोड़ पर मारा तो बह महिला की मौत ही हो गई थी। कई बार मोटरसाइकल कार इनको भी तोड़ देते हैं। लोगो का कई प्रकार का नुकसान होता है। अगर आपस मे लढ़ते लड़ते किसी की दुकान सब्जी का ठेला कही भी लड़ते हुए घुस जाते है। जिससे नुकसान हो जाता है। सामान रखा हो बो टूट जाता है। सब्जी बालो की सब्जी किराना बालो का सामान खा जाते है। किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा देते हैं। पिपरई में तो नगर परिषद द्वारा ढोड पिटवा दी की अपने अपने मवेशी घरों में रखे। बजरंग दल अध्यक्ष डॉक्टर दसरथ सिंह यादव का कहना है कि पिपरई नगर परिषद छेत्र में जितनी गौशाला है। उन्हे चालू कराई जाये। जो बंद पड़ी। जिसमे खोरिवारी एवं बेलाई की गौशाला बंद है। इस संबंध में पिपरई तहसीलदार नगर परिषद सी एम ओ इनको कई बार कह चुके हैं। पर आज तक चालू नहीं हो सकी।
तहसीलदार साहिर खान का कहना है की पिपरई तहसील क्षेत्र में जितनी गौशाला है। उनमें तीन चालू है। जो बंद है। उनमें भूसा नही है। कही लाइट नही है। कही पानी नहीं है। इस कारण से बंद पढ़ी है। पिपरई नगर परिषद सी एम ओ अशोक कुमार वाल्मिक का कहना है कि पिपरई नगर परिषद क्षेत्र जो भी गौशाला है। बो आज तक हमारे सुपुर्द नहीं की। न्यूज़ एवं विज्ञापन के लिए शाका भाई से संपर्क करें

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!