सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव शेरुणा थाना पुलिस ने आज सुबह कार्रवाई करते हुए तीन वारंटीयो को गिरफ्तार किया
न्ययालय में पेश नहीं होने पर न्ययालय ने तीन आरोपियों के खिलाफ वारंट निकाला जिस पर बुधवार सुबह शेरुणा पुलिस के एएसआई चैनदान ने कार्रवाई करते हुए तीनो वारंटी आरोपियों को बुधवार सुबह उनके गांव से गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चैनदान की टीम ने गोपालसर से मामराज व विक्रम पुत्र भंवरलाल जाट तथा दुलचासर से मांगीलाल पुत्र नानूराम जाट को गिरफ्तार कर शेरुणा थाने पहुचाया।