न्यूज़ रिपोर्टर का नाम :- श्याम सुन्दर शर्मा
परबतसर
विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता व ताल्लुका विधिक सेवा समिति परबतसर के अध्यक्ष हनुमान सहाय जाट अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सं. 01 परबतसर के निर्देशानुसार शील भकरी,परबतसर में मंगलवार को जन उपयोगी सेवाओ से संबंधित विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पी.एल.वी. मनीष कुमार वैष्णव ने उपस्थित आमजन को स्थाई लोक अदालत में आने वाली जनोपयोगी सेवाओ पानी, बिजली, सड़क, टेलीफोन आदि से संबंधित विषयों के बारे बताया साथ ही महिला सशक्तिकरण एवं अधिकार, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, विधिक सहायता स्कीम, यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013, नशामुक्ति रोकथाम, यौन उत्पीड़न से महिलाओ व बालिकाओं की सुरक्षा एवं आत्म सुरक्षा की तकनीकों के संबंध में महिला के लिए जागरुकता शिविर, भोजन व शिक्षा का अधिकार, घरेलू हिंसा, पारिवारिक मध्यस्थता, बाल विवाह एवं अन्य संबंधित मुद्दाें के बारे में जानकारी दीं। इस मौके पर रघुवीरसिंह, दिलीपसिंह, विष्णुदेवी, रूकसाना, शहनाज बानू, मोहनसिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे।