गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी
लड़ाई झगड़े में गुना केंट थाने में नहीं लिखी महिला की रिपोर्ट
लड़ाई झगड़े के मामले को लेकर दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया जिसमें कमलेश बाई लखन योगी टेकरी धाम पर दुकान लगाते आ रहे है इसी बीच मुकेश जाटव और उसके साथी दारू पीकर दुकान पर आ गए और सामान लिया लखन योगी से इसके बाद में पैसे मांगे तो पैसे मांगने से मना कर दिया इसी बात को लेकर आपसी में लड़ाई हो गई
इस मामले को लेकर विपक्ष मुकेश जाटव कैंट थाना में अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाने गए घटना मंगलवार को 11:00 बजे हुई घटना को लेकर कमलेश योगी कैंट थाना में अपनी रिपोर्ट दर्ज करने पहुंची कैंट थाना प्रभारी द्वारा मारपीट के मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई कमलेश बहन का कहना है कि हम पिछले कई वर्षों से खेल खिलौने और झूले का काम कर रहे हैं वह बात सभी को पता है लेकिन 11:00 बजे मुकेश जाटव और उसके साथी झूले पर झूलने के लिए आए और लखन योगी ने पैसे मांगे तो पैसे नहीं दिए किसी घटना को लेकर आपस में मारपीट हो गई लखन योगी की मारपीट की घटना को लेकर उसकी पत्नी कमलेश बहन कैंट थाना में पहुंची आवेदन लेकर लेकिन कैंट थाना प्रभारी द्वारा आवेदन स्वीकृत नहीं किया गया बिना जांचपड़ताल किए किए प्रशासन मामला दर्ज कैसे कर सकती है इस मामले की जांच की जाए अगर जांच नहीं की जाएगी तो इस कार्रवाई को लेकर माननीय एसपी साहब को भी आवेदन देंगे और आगे और भी प्रशासन अधिकारी हैं उनको भी इस बात से अवगत कराएंगे