💥 बड़ी खबर💥
रीवा में RFSL में 3 वैज्ञानिकों की पदस्थापना कर दी गई है, जल्द शुरू होगा संचालन।
★रीवा संभागीय मुख्यालय मे खुलने जा रहे इस लैब के भवन का कार्य पूरा हो गया है।
★रीवा मे रीजनल लैब शुरू होने से रीवा, शहडोल संभाग के पुलिसकर्मियों को लाभ मिलेगा।
★रीजनल लैब मे Scene of crime यूनिट जल्द शुरू कर के इसके विधिवत संचालन की प्रक्रिया की जा रही है।
★रीजनल लैब रीवा के लिए डॉ. महेंद्र सिंह, सागर से डॉ. प्रभाकर शर्मा, डॉ. रत्नेश शुक्ला की पदस्थापना के आदेश जारी हुए हैं। वहीं सहदेव रावत टेक्नीशियन के पूर्व मे यहां पदस्थ किए जा चुके हैं।
★वैज्ञानिक अधिकारी के रूप मे जबलपुर से सुनीता तिवारी का स्थानांतरण रीवा के लिए किया गया है।
★RFSL के वैज्ञानिक अधिकारी डाॅ. आरपी शुक्ला के सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
★लैब के लिए अब स्टॉफ की पदस्थापना का कार्य भी तेज हो गया है।

















Leave a Reply