सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
12 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 1-1 हजार रुपए की ईनाम उद्घोषणा जारी
*मोड़सिंह पिता सरदारसिंह सौंधिया निवासी सारसी,
प्रकरण क्रमांक 153/17 में फरार जयनारायण पिता हिरालाल निवासी गुर्जरखेड़ी की गिरफ्तारी हेतु 1-1 हजार रुपए की ईनाम उद्घोषणा जारी की गई है*
सुसनेर आगर-मालवा जिला, मुख्यालय से खबर 30 जुलाई मगलवार को पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा न्यायालय के लंबित स्थाई वारंट में फरार 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एक-एक हजार रुपए के ईनाम की उद्घोषणा जारी की गई है।
जारी आदेश अनुसार थाना नलखेड़ा के प्रकरण क्रमांक 235/ 2017 में फरार आरोपी देवकरण पिता रोडू सिंह भिलाला, प्रकरण क्रमांक 153/17 में फरार मोड़सिंह पिता सरदारसिंह सौंधिया निवासी सारसी, प्रकरण क्रमांक-246/17 में फरार आरोपी बालूसिंह पिता सरदारसिंह निवासी आमला, प्रकरण क्रमांक-010/17 में फरार आरोपी सलीम खां पिता हनीफ खां निवासी मेवाती मोहल्ला नलखेड़ा, प्रकरण क्रमांक-011/17 में फरार आरोपी बृजकिशोर पिता मनिराम चौबे निवासी पिपलखेड़ी, प्रकरण क्रमांक-003/18 में फरार आरोपी इफ्तिया पिता जानु हैडसाब निवासी सोमवारिया बाजार शाजापुर, प्रकरण क्रमांक-17396/22 में फरार मनोज पिता राधेश्याम पाटीदार निवासी भेसोदा डाल सरदार पटेल चौराह नलखेड़ा, प्रकरण क्रमांक-735/22 में फरार सत्यानरायण पिता कालूसिंह निवासी भैसोदा, प्रकरण क्रमांक- 988/07 में फरार आरोपी भगवान शरूप पिता हरिशंकर शर्मा निवासी गुदरावन, प्रकरण क्रमांक-215/20 फरार आरोपी संजय पिता पन्नालाल निवासी कसरावद, कैलाश पिता आशाराम राणे निवासी बेसरकुण्ड थाना बलकवाड़ा, जयनारायण पिता हिरालाल निवासी गुर्जरखेड़ी की गिरफ्तारी हेतु 1-1 हजार रुपए की ईनाम उद्घोषणा जारी की गई है, जो कोई उक्त प्रकरणों में फरार आरोपियों के संबंध में सूचना देगा, उसे घोषित ईनाम राशि से पुरूस्कृत किया जाएगा।