Advertisement

पलवल-आयकर योग्य आय वाले ध्यान दीजिए

https://satyarath.com/

आयकर योग्य आय वाले ध्यान दीजिए

पलवल-30 जुलाई
कृष्ण कुमार छाबड़ा

Income Tax Return फ़ाइल करने की अंतिम दिनांक 31.7.2024 की रात्रि के 12 बजे ही यथावत है इसको बढ़ाकर 31 अगस्त 2024 किये जाने से सम्बंधित एक गलत संदेश वायरल हो रहा है।
यह संदेश आयकर विभाग ने प्रसारित नहीं किया है तथा इस आदेश में अंकित विवरण का आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31.7.2024 की बजाय अन्य सूचनाओं से ही संबंध है।उक्त सूचनाएं जिनसे संबंधित हैं उनके लिए ही इसमें तिथि बढ़ाने की सूचना है।
भ्रमित नहीं हों क्योंकि Income Tax Return फ़ाइल करने की अंतिम दिनांक अभी भी पूर्ववत 31 जुलाई 2024 रात्रि 12 बजे तक ही है।`
👉🏼यद्यपि इसकी तिथि बढ़ाने की कोई संभावना नहीं है।फिर भी तिथि वृद्धि सम्बन्धित कोई आदेश यदि जारी होता है तो हम तत्काल सूचित कर देंगे।यदि किसी ने अभी तक अपनी ITR नहीं भरी है तो वो तुरंत भर देवें।
अंतिम दिनांक के बाद तो 5000 रुपये पेनल्टी देनी ही पड़ेगी।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!