Advertisement

पलवल-स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ग्रामीणों को किया जागरुक*

https://satyarath.com/

स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ग्रामीणों को किया जागरुक*

30 जुलाई पलवल /उमेश अग्रवाल

हरियाणा में चलाये जा रहे स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अभियान के अन्तर्गत जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेन्द्र कुमार के दिशा निर्देशन में पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने हसनपुर खण्ड कार्यलय के सहयोग से गाँव माहोली में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। गाँव में लोगों को गाँव को स्वच्छ बनाने और ओ डी एफ प्लस बनाने के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम संयोजक पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और क्लब की सह संयोजक अल्पना मित्तल ने लोगो को जागरुक करते हुए कहा कि लोगों को न स्वयं गंदगी फैलानी चाहिए और न किसी और को फैलाने देनी चाहिए। उन्हें ‘ना गंदगी करेंगे, ना करने देंगे’ का मंत्र दिया। उन्होंंने कहा कि घर, आगंन, नालियों एवं सड़कों को साफ-सुथरा रखकर ही बीमारियों से दूर रहेंगें। खुले में शौच जाने से एवं नालियों में गन्दगी होने से बैक्टीरिया उत्पन्न होने के खतरे के बारे भी जानकारी दी । आमजन को अपनी आदतों में बदलाव लाने,बहू-बेटी एवं बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने, कर्तव्य को समझने पर ही देश को स्वच्छ बनाने की शिक्षा ही स्वच्छता सबसे बड़ा मूलमंत्र है।इसलिए हमें सप्ताह में एक दिन अपने आस पड़ोस में स्वच्छता हेतु श्रमदान अवश्य करना चाहिए।स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बनाने की जरूरत है। यह जन आंदोलन तभी एक क्रांति का रूप धारण करेगा जब आम नागरिक भी इस अभियान में अपना सहयोग देगा।
स्वच्छ भारत मिशन( ग्रामीण) के हसनपुर ब्लाक के संयोंजक सुनील कुमार और वैश्य भारती के सम्पादक हितेश जिंदल ने कहा कि गांव में पानी का सदुपयोग होना चाहिए। प्लास्टिक से जमीन की उपजाऊ शक्ति कम होती है। इसलिए प्लास्टिक और थर्मोकॉल का प्रयोग नहीं करना चाहिए। गांव व शहरों में जगह-जगह डस्टबिन का प्रयोग होना चाहिए। गांव को सुंदर बनाने के लिए सभी को सांझे प्रयास करने चाहिए। बाजार से समान लाने के लिए पोलिथिन का प्रयोग न करके कपड़े के थैले का प्रयोग करना चाहिए। इन सभी बातों को अपने जीवन में धारण करके हम अपने गांव को स्वच्छ व प्लास्टिक मुक्त कर सकते है। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओ को क्लब की तरफ से सेनेटरी नैपकिन भी वितरित किये गये और प्रशासन की तरफ से टी-सर्ट और जागरुकता पत्रक भी वितरित किये गये। इस मौके पर सिरदारी देवी, लच्छो देवी ,डा. कुलदीप सिंह चौहान ,समाजसेवी रविन्द्र राजेश, पृथ्वी सिंह, कपिल, महावीर, भूपेन्द्र, गुलवीर, हरेन्द्र सिंह, डोरी लाल, अनिता, नेहा, अमीता, देव, वीरवती, तुषार, संजय दिनेश, रवि आदि मौजूद रहे।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!