गाडरवारा-मलेरिया-डेगू जैसी महामारी से बचने नपा ने किया कीटनाश का छिड़काव
😊 Please Share This News 😊
Ajay soni
Spread the love
अजय सोनी सत्यार्थ न्यूज गाडरवारा
मलेरिया-डेगू जैसी महामारी से बचने नपा ने किया कीटनाश का छिड़काव
गाडरवारा। वर्तमान बदलते मौसम में बीमारियां फैल रही हैं। पनपने मच्छरों एवं कीटाणुओं से संक्रामक बीमारियांे का खतरा बन रहा है। जिसे दृष्टिगत रखते हुये नपा अध्यक्ष पं. शिवाकांत मिश्रा के निर्देशन मंे के निर्देश एवं सीएमओ वैभव देशमुख के मार्गदर्शन में स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम द्वारा नगर के सभी वार्डों में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया और कीटनाशक दवाईयों, मलेरिया ऑयल, कीटनाशक पाउडर का छिड़काव किया गया। साथ ही लगातार यह प्रक्रिया चलाई जाएगी, जिससे कि शहर में स्वच्छता बनी रहे और मच्छरों आदि से छुटकारा मिल सके।
नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ ने समस्त नागरिकों से अपील की है कि कचरा यहां वहां न फेंके, कचरा गाड़ी में ही कचरा डाले, अपने घरों के आसपास सफाई करते रहें। जिससे कि स्वच्छता बनी रहे, और मच्छरों एवं कीटाणुओं को पनपने की संभावना समाप्त हो।