Advertisement

चन्दौली-*तीखी धूप और उमस ने किया बेहाल, जानिये कब बदलेगा मौसम *

https://satyarath.com/

शोएब की रिपोर्ट चन्दौली*

*तीखी धूप और उमस ने किया बेहाल, जानिये कब बदलेगा मौसम *

चंदौली: सोमवार को दिन में तीखी धूप और उमस ने लोगों को बेहाल किया। रात में हल्की बारिश भी हुई, लेकिन इससे कोई खास राहत नहीं मिली। रात में भी गर्मी और उमस बरकरार रही। सावन में जेठ जैसी गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं। मौसम वैज्ञानिक 30 जुलाई के बाद मानसून के एक्टिव होने के आसार जता रहे हैं। उसके बाद अच्छी बारिश हो सकती है। दरअसल, जुलाई में मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। कभी आसमान में बादल मंडरा रहे हैं तो कभी तीखी धूप खिल रही। इससे उमस काफी बढ़ गई है। तीखी धूप के साथ उमस लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। सोमवार को भी दिन में धूप-छांव का खेल जारी रहा। हालांकि दोपहर बाद तीखी धूप ने बेहाल कर दिया। इसका असर रहा कि रात में भी उमस और गर्मी चरम पर रही। आधी रात को हल्की बारिश हुई, हालांकि इससे गर्मी से राहत नहीं मिली।मंगलवार को भी सुबह से ही धूप-छांव का खेल जारी है। उमस और गर्मी भी बरकरार है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि मानसून 30 जुलाई के बाद एक्टिव हो सकता है। उसके बाद अच्छी बारिश हो सकती है। झमाझम बारिश गर्मी से राहत दिलाएगी। वहीं धान की रोपाई में जुटे किसानों को भी राहत मिलेगी।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!