सांगई के स्कूल में शिक्षा सप्ताह के तहत विविध गतिविधियां आयोजित
गाडरवारा। नगर के समीपी ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में राज्य शिक्षा केन्द्र से जारी आदेश के परिपालन मे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चतुर्थ वर्षगाँठ के अवसर पर आयोजित शिक्षा सप्ताह में प्रत्येक दिन विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। शाला के नवाचारी माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने बताया कि शिक्षा सप्ताह के पहले दिन की गतिविधियों के अंतर्गत टीएलएम निर्माण के तहत मिट्टी एवं लकड़ी के उपयोग से 8 वी के विद्यार्थियो ने गणित विषय की ज्यामितीय आकृतियां बनाकर मार्गदर्शी उनका प्रदर्शन किया। द्वितीय दिवस कक्षा 6 से 8 वी तक के बच्चों ने कार्ड शीट एवं रंगीन कागज पर परिमेय संख्या की परिभाषा , उदाहरण, योग, घटाना, गुणा एवं भाग की संक्रियाओं से जुड़े प्रश्नों को हल करके एवं ज्यामितीय आकृतियों त्रिभुज, चतुर्भुज, आयत, वर्ग एवं वृत्त के चित्र बनाकर प्रदर्शन किया। शिक्षा सप्ताह के तृतीय दिवस स्वदेशी खेलों के आयोजन के तहत छात्र छात्राएँ घर से चौपड़, लूड़ो, गिल्ली डंडा आदि बनाकर लेकर आये एवं स्कूल में मध्यान्ह भोजन अवकाश में उन्हें खेला। इस अवसर पर प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ियो के विषय मे भी उन्हें जानकारी दी गई । चतुर्थ दिवस चित्रकला विधा में कक्षा 6 से 8 वी के छात्र छात्राओं ने आकर्षक चित्र बनाकर उनका प्रदर्शन किया एवं एकल गीत में छात्रा पूजा धानक ने गुरु की महिमा ,आंशी केवट एवं हेमवती धानक ने देशभक्ति पर कविता प्रस्तुत की एवं छात्राओं ने सामूहिक नृत्य के साथ स्कूल संचालन पर बेहतरीन नाटक की प्रस्तुति भी दी। सप्ताह के पंचम दिवस छात्र छात्राओं ने मिट्टी एवं कागज से विभिन्न सामग्री बनाकर उनका प्रदर्शन किया । इस अवसर पर छात्रा चाँदनी कहार ने प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स , हेमवती धानक ने मिट्टी से किचिन सेट, पूजा धानक ने बांस से छोटे धनुष बाण एवं अन्य बच्चों ने कागज के उपयोग से राकेट, नाव, टोकनी , झूमर आदि बनाकर उनका प्रदर्शन किया। छठवें दिन बालसभा में छात्र छात्राओं से चर्चा उपरांत 15 सदस्यीय ईको क्लब का गठन किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों ने पौधारोपण विषय पर अपने विचार रखे एवं सभी ने ग्राम के जागरूक युवाओं नेतराम केवट एवं फूलवती केवट के साथ आम, नीम , पीपल सहित अन्य पौधे लगाए। शिक्षा सप्ताह के अंतिम दिन बच्चों ने बालविवाह पर प्रेरणादायी नाटक की प्रस्तुति दी।