सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है दो दिन पहले पुलिस द्वारा दो गाड़ियों को जब्त किया गया था और चार लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया था। आज लखासर गांव निवासी एक युवक द्वारा पुलिस थाने में अज्ञात कैंपर में सवार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। रामकिशन पुत्र शंकर लाल जाति जाट निवासी लखासर ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार 28 जुलाई को दोपहर के करीब 2:00 बजे बेनीसर की तरफ अपने खेत जाने के लिए रवाना हुआ था रास्ते में गोस्वामी होटल से पास उसकी गाड़ी को एक सफेद नंबर की कैंपर गाड़ी द्वारा औवरटेक करके उसमे सवार दो युवकों द्वारा गाली- गलौच हुए जान से मारने की धमकी दी गई। युवक द्वारा मौके की नजाकत को देखते हुए वहां से बाइक लेकर तेज गति से भगाया गया तो रास्ते में सेसुमो कृषि फार्म के पास मौजूद एक युवक द्वारा पत्थर मारकर उसको गिराने का भी प्रयास किया गया जिससे युवक के पांव में भी चोट लग गई लेकिन जैसे तैसे युवक वहां से बाइक लेकर तेज गति भागा और आगे जाकर छगन मगन होटल पहुंचकर बाइक को खड़ी करके युवक जान बचाकर अंदर चला गया। पीछे से आई कैंपर गाड़ियां व अन्य गाड़ियों द्वारा उसकी बाइक को टक्कर मारकर चकनाचूर करके भाग गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच हेड कांस्टेबल देवाराम को सौंपी गई हैं।