सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में कई ईमित्र संचालक अनिमियतता से कार्य कर रहे हैं उपखंड अधिकारी उमा मित्तल द्वारा 6 ईमित्र संचालकों के खिलाफ अनियमितता की जांच करते हुए कार्रवाई की गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार उपखंड क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ में ई मित्र संचालकों द्वारा की जाने वाली अनियमतिता एवं दस्तावेज की गड़बड़ी के संबध में शिकायतें प्राप्त हुई जिनके बाबत जिला कलक्टर के निर्देशोनुसार ई मित्र की जांच हेतु प्रोग्रामर, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, श्रीडूंगरगढ़ से निरीक्षण करवाते हुए सघन जांच करवाई। जांच में प्राप्त फर्जी दस्तावेज एवं फीस के ओवर चार्ज की अनियमितता के दोषी ई-मित्र संचालकों के विरुद्ध लाइसेंस सस्पेंड की कार्यवाही की गई। जिसमें कुल छह ई मित्र संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। क्षेत्र में भगवानाराम उर्फ बलदेव पारीक ई मित्र को 15 दिन के लिए निलंबित कर 5 हजार का जुर्माना लगाया है। वहीं नरेन्द्र पारीक ईमित्र को 7 दिन के लिए, भागीरथ नाथ ईमित्र को 16 दिन के लिए, पद्मनाथ ईमित्र को 15 दिन के लिए व आशाराम तथा हनुमान ई-मित्रों को 7-7 दिन के लिए निलंबित किया गया है।