सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
गत 24 जुलाई 2024 को सादुलपुर निवासी मनीषा पुत्री कालूराम स्वामी की संगिध मृत्यु के मामले में निष्पक्ष जांच व परिवार को न्याय देने की मांग को लेकर श्रीडूंगरगढ़ में सीएम के नाम उपखंड अधिकारी उमा मित्तल को ज्ञापन दिया गया है।
क्या है मामला-
गत 24 जुलाई 2024 सादलपुर -घर से कॉलेज के लिए निकली एक युवती का शव राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर स्थित खेमाणा गांव चौराहे के नजदीक सड़क पर किसी वाहन से कुचला हुआ मिला है। 19 वर्षीय यह युवती वहां कैसे पहुंची? इसका अभी पता नहीं चल पाया है। मौके की स्थिति के आधार पर परिजनों ने अज्ञात वाहन से दुर्घटना का मामला दर्ज करवाया है। हत्या की आशंका के चलते एफएसएल टीम ने मौके से सबूत एकत्र किए हैं। लेकिन हकीकत का खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा। घटना की सूचना मिलते पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल, आईपीएस प्रशांत किरण तथा थाना अधिकारी ने मौका मुआयना किया।थाना अधिकारी ने बताया कि घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मृतक युवती की शिनाख्त मनीषा पुत्री कालुराम स्वामी निवासी वॉर्ड नंबर 23 जाति स्वामी सादुलपुर के रुप मे हुई है। सादुलपुर निवासी संजय कुमार पुत्र नथूराम जाती स्वामी ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि उसकी भतीजी मनीषा स्वामी उम्र 19 साल मंगलवार को सुबह घर से लगभग 9:30 बजे गर्ल्स कॉलेज पढ़ने के लिए गई थी। लगभग 11:30 बजे दो पुलिस कार्मिक हमारे घर आए उन्होंने बताया कि मनीषा नाम की लड़की का शव नेशनल हाईवे 52 पर जो राजगढ़ से हिसार सड़क मार्ग पड़ा है। तब वह पुलिस के साथ मौके पर गया तो देखा कि उसकी भतीजी मनीषा का शव रोड पर पड़ा है, जिसे किसी अज्ञात वाहन चालक ने अपने वाहन से टक्कर मारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शरू कर दी मृतक मनीषा के पिता कालूराम स्वामी विदेश में रहते हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दीया था।
क्षेत्र के रामेश्वर स्वामी जाखासर ने बताया की फर्स्ट ईयर की छात्रा 19 वर्षीय मनीषा गत बुधवार सुबह 9:30 बजे अपने घर से निकली और 11:30 बजे पुलिस ने घर आकर उसकी मौत की घटना के बारे में जानकारी दी। मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते है हुए ज्ञापन देने वालों में जिला परिषद सदस्य श्रीराम भादू, एडवोकेट मदन स्वामी, गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति अध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी, श्रीभगवान स्वामी, परमेश्वर स्वामी, कन्हैयालाल स्वामी, नानूराम स्वामी, श्रवणराम, उदयसिंह, भागुदास, धर्मचंद स्वामी, नंदलाल स्वामी, सहित अनेक लोग शामिल रहें व परिवार को न्याय दिए जाने की मांग की।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-राजगढ़ क्षेत्र के सादुलपुर में मनीषा की मौत के मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सीएम के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन।