शहडोल मोबिलाइज कर्मचारी संघ शहडोल कलेक्टर को सोपा ज्ञापन
शहडोल गोहपारू से छोटेलाल सिह रिपोर्ट
शहडोल गोहपारू जनपद पंचायत के पैसा मोबिलाइजरों की मांग को पूरा करवाने के जाने के संबंध में कलेक्टर शहडोल को दिनांक 29,7 2024 को सोपा ज्ञापन मध्य प्रदेश पंचायत अनुबंध अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार अधिनियम 2022 मध्य प्रदेश अंतर्गत 20 अनुसूचित जिलों के 89 ब्लॉक के प्रति ग्राम पंचायत में पैसा ग्राम सभा के क्रियावन हेतु पेसा मोबिलाइजर नियुक्ति की गई है जो पेसा ग्राम सभा के कार्यों के अतिरिक्त विभिन्न शासकीय योजनाओं का कार्य पूर्ण तत्परता के साथ कर रहे हैं जो केवल ₹4000 प्रति माह के कार्यों मानदेय में कार्यरत हैं परंतु इस अति अत्य मानदेय में पैसा मोबिलाइजर अपने परिवार का सुझारू भरण पोषण भी नहीं कर पा रहे हैं और ना ही परिवार की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा कर पा रहे हैं अतः पेसा मोबिलाइजर की विभिन्न मांगे निम्नलिखित है
पेसा मोबिलाइजर को पेसा ग्राम सभा में संबंधित गतिविधियों को क्रिया वन करने हेतु वरिष्ठ कार्यालय में आदेश जारी किया जाना जावे साथ ही पेसा ग्राम सभा में संबंधित गतिविधियों हेतु आवश्यक सामग्री व सुविधाएं भी उपलब्ध करवाया जाना चाहिए पेसा से संबंधित गतिविधियों के क्रियावन के अतिरिक्त व अन्य विभाग क्षेत्र ऑनलाइन करने के लिए आवश्यक तकनीकी सुविधाएं जैसे लैपटॉप फिंगरप्रिंट डिवाइस मोबिलाइज रिचार्ज या इंटरनेट आदि की सुविधा उपलब्ध कराने जाना चाहिए प्रयुक्त ग्राम पंचायत पेसा ग्राम सभा की क्रियावन हेतु प्रत्येक ग्राम सभा में आवश्यक सामग्री जैसे स्टेशनरी बैठने हेतु चटाई या दरी मुनादी है तो स्पीकर पेसा के प्रचार प्रचार हेतु साउंड सर्विस आदि उपलब्ध करवाने हेतु संबंध कार्यालय अधिकारियों को निर्देशित किया जाना चाहिए पेसा से संबंधित विभिन्न गतिविधियों व क्रियावन हेतु मासिक प्रशिक्षण करवाना जाना चाहिए रिपोर्टिंग मध्य प्रदेश भोपाल की करवाना चाहिए