सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कितासर भाटियान में एक 20 वर्षीय विवाहिता सुशीला पत्नी सहीराम मेघवाल की अचानक तबियत बिगड़ जाने से इलाज के दौरान देर रात मौत हो गयी। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया जहां आज पोस्ट मार्टम करवाया जाएगा। विवाहिता के भाई 18 वर्षीय सेठाराम पुत्र निराणाराम मेघवाल ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी बहन की अचानक तबियत बिगड़ने से इलाज के दौरान मौत हो गयी। मामले की जांच उपखंड अधिकारी उमा मित्तल करेगी।