दिनांक 29/07/ 2024 कोअनुविभागीय अधिकारी चाचौड़ा द्वारा वर्षा ऋतु काल को दृष्टिगत रखते हुए ब्लॉक स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आहूत की गई l
वर्षा ऋतु काल को दृष्टिगत रखते हुए तहसील कुंभराज एवं चाचौड़ा में आपदा के दौरान समस्त विभागो को समन्वय स्थापित करने के साथ एक दल के रूप में आपदा एवं राहत कार्यों में सहयोग देने हेतु निर्देशित किया l सभी को अवगत कराया गया कि क्षेत्रांतर्गत अतिवृष्टि एवं जलभराव होने से पार्वती नदी, सुख नदी, भेसवा नाला एवं 07 बड़े तालाब जो 16 ग्राम पंचायत के 24 गांव को बाढ़ एवं आपदा से प्रभावित करते हैं l 1जून से आज दिनांक तक चाचौड़ा 463 mm में एवम कुंभराज 712 mm में बारिश हो चुकी हैं l अगस्त माह में अतिवृष्टि शिखर पर पहुंचती है जिसके लिए तैयारी भी पूरी रखना अतिआवश्यक हैं l
तहसीलदारो के राजस्व अमले को अपने क्षेत्र अंतर्गत समस्त जल प्रभावित स्रोतों पर नजर बनाए रखने , सूचना तंत्र स्थापित करने, तहसील कार्यालय में पूर्व से स्थापित बाढ़ आपदा कंट्रोल रूम (मोबाइल नंबर 07546-240223) पर त्वरित प्रतिक्रिया देने, 24×7 ड्यूटीरत अमले को सक्रिय रहने, राहत कार्यों के लिए तैयार रहने हेतु , नगर पालिका अधिकारी एवं जनपद सीईओ को क्षेत्र में जल भराव की स्थिति से निपटने हेतु व्यवस्था करने हेतु, ग्राम पंचायत को जल भराव के क्षेत्र में समय पर मकान खाली करवाने एवं खाली मकानो में अस्थाई व्यवस्था करवाने, तैराको को समय पर उपस्थित करवाने,ग्राम में बाढ़ की स्थिति में आम सूचना करवाने ,खाद्य विभाग को राशन की व्यवस्था करवाने हेतु , बिजली विभाग को तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया है l
ब्लॉक स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति में बैठक के दौरान तहसीलदार चाचौड़ा/कुंभराज, जनपद सीईओ, सीएमओ चाचौड़ा/कुंभराज, उपयंत्री पीएचई,कनिष्ठ आपूर्ति आधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, बीएमओ , जेई,आदि उपस्थित रहे l