• करंट लगने पर बंदर की मौत, बरसते पानी में किया अंतिम संस्कार।
सुसनेर नगर में सोमवार की दोपहर के लग भग 1,बजे डाक बंगला चौराहा पर ललित किराना दुकान के पास लगे व जूनियर आस्था अकैडमी के पास लगे विद्युत ट्रान्सफार्मर पर करंट लगने से 1 बन्दर की मौत हो गई इसकी जानकारी लगने पर समाजसेवियों ने ईकठे होकर कंठाल नदी किनारे स्थित मुक्तिधाम पर लेजाकर बरसते पानी के बीच तिरपाल लगाकर बन्दर का हिन्दू रीतिरिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार किया, इस अवसर पर कई समाजसेवी लोगों ने अपना कीमती समय निकालकर इस शव यात्रा में खाते हुए और मुखारविंद अग्नि दागसंस्कार किया इस कार्य मे समाज सेवककोओं की विशेष भूमिका रही l