• जिले से रवाना हुए बालको का दल भोपाल से राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा तानोत माता लोंगेवाला भ्रमण हेतु।
सुसनेर,आगर – मालवा, जिला मुख्यालय से खबर सोमवार को 29 जुलाई संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित “मां तुझे प्रणाम योजना” अंतर्गत जिला आगर मालवा की 17 बालको के साथ ग्रामीण युवा समन्वय विकासखंड रेमसिंह चौहान का चयन प्रभारी के रूप में हुआ है।
जिला खेल ओर युवा कल्याण अधिकारी शक्ति राऊत ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले से रवाना हुए बालको का दल आज भोपाल से राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा तानोत माता लोंगेवाला भ्रमण हेतु रवाना किया गया। जिला अधिकारी ने सभी दल को सकुशल यात्रा पूरी करने हेतु मंगल कामना प्रेषित की है।