सालीचौका गाडरवारा नरसिंहपुरःगत दिवस प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह से लोलरी में आदर्श शिक्षक गुरुजी संघ मध्यप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष गजेंद्र गुर्जर ने प्रांतीय प्रवक्ता विनय गर्ग, प्रांतीय उपादयक्ष भानुप्रताप राजपूत एवं संगठन मंत्री पोहप सिंह पटैल सहित अनेक शिक्षकों के साथ मुलाकात कर गुरुजी संवर्ग की लंबित समस्याओं के जल्द समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख रूप से पूरे प्रदेश में गुरुजी संवर्ग के 400 गुरुजियों को संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 बनाने एवं कुछ जिलों में क्रमोन्नति से शेष रहे गुरुजी संवर्ग के शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ देने एवं डी पी दुबे कमेटी की अनुशंसाओं का लाभ देने की मांगों को शामिल किया गया है। उक्त अवसर पर मनीराम मेहरा, रमेश कौरव, प्रमोद ढिमोले, छिन्दवाडा से संतोष चौरे,संतोष बघेल , हीरालाल चौधरी, धनीराम चौधरी, ईश्वर दास, अविनाश, मदन, योगेश मोहन , संतोष ,सेलू भाई ,प्रकाश, अखिलेश, जयकुमार सूर्यवंशी, मुकेश पाल आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे