रिपोर्टर “अंकित तिवारी” की रिपोर्ट बलिया उत्तर प्रदेश
• बलिया में पानी भरे गड्ढे में गिरने से मासूम की मौत, खेलते-खेलत गिर गया था अव्यांश
बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के घुरी बाबा के टोला गांव में रविवार की सुबह गड्ढे में गिरने से डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत हो गई। बच्चा खेलते खेलते गड्ढे में भरे पानी में चला गया। बच्चा देर तक नहीं दिखा तो मां उसे देखने के लिए घर से बाहर आई। गड्ढे के पास गईं तो वह उसमें गिरा था।विजय कुमार यादव की पत्नी अमृता ने बेटे अव्यांश दुध पिलाकर खेलने के लिए छोड़ दिया। वह अपने घर के काम में जुट गई। कुछ देर बाद बच्चे को खोजने लगी तो कही नहीं दिखा। खोजते खोजते अमृता जब गड्ढे के पास गई तो बच्चा गड्ढे में गिरा हुआ मिला।
आनन-फानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले गए। जहां से चिकित्सक द्वारा जिला चिकित्सालय बलिया भेज दिया गया। यहां जांच के चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों का रो-रो होकर बुरा हाल है। मासूम अव्यांश दो भाईयो में छोटा भाई था। मृतक में पिता विजय कुमार यादव पंजाब के जालंधर में फौज में ड्यूटी पर है।