सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा महाविद्यालय को नवनिर्मित भवन में शुरू करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य करण जाड़ीवाल ने जल्द महाविद्यालय नवनिर्मित भवन में महाविद्यालय शुरू नही होने पर बड़ा आंदोलन करने की बात कही। परिषद के कार्यकर्ता विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की अस्थाई रूप से चल रहे भवन में कमरों की कमी होने के कारण विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। ज्ञापन के माध्यम से जल्द से जल्द नवनिर्मित भवन में महाविद्यालय शुरू करवाने की मांग की। इस दौरान युवा नेता मनीष गिरी, किशन, राजपाल, मनीष व मनोज सहित अनेक परिषद कार्यकर्ता मौजूद रहे।