उत्तर प्रदेश: ऑक्सीजन यूनिट बॉक्स में छिपाकर ले जाई जा रही थी ऐसी चीज, चेकिंग के दौरान पकड़ी; फटी रह गईं पुलिस की आंखें। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कैंटर को रोका। इसके अंदर मेडिकल ऑक्सीजन यूनिट बॉक्स रखा हुआ था। शक के आधार पर जब पुलिस ने इसे चेक किया, तो अंदर ऐसी चीज मिली की पुलिसकर्मियों की आंखें फटी रह गईं। मथुरा की छाता कोतवाली पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर निकट कस्बा चौकी एनएच -19 से सुबह के कैंटर को पकड़ा। इस कैंटर में मेडिकल ऑक्सीजन यूनिट का बॉक्स रखा हुआ था। जब इसे खोलकर देखा गया तो इसके अंदर से 210 पेटियां लगभग 15 लाख की शराब बरामद की गई, जो तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही थी।सीओ आशीष शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि एक कैंटर में अवैध शराब जा रही है। इसको देखते हुए कोतवाली पुलिस ने कैंटर की घेराबंदी की। कैंटर में मेडिकल ऑक्सीजन यूनिट बॉक्स के अंदर छिपाकर शराब को ले जा रहे थे। पुलिसकर्मियों ने उस बॉक्स की चेकिंग में 210 अवैध इंपेरियल ब्लू शराब की पेटियां निकालीं, जिसमें लगभग 15 लाख रुपए कीमत की शराब मिली। कैंटर को चालक परिचालक सहित कोतवाली लगा गया। उनके ऊपर वैधानिक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। चालक रवि व धर्मेंद्र जो उज्जैन के निवासी हैं। इस कार्रवाई के दौरान कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी, कस्बा इंचार्ज सुधीर सिंह व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।