सत्यार्थ न्यूज़
ब्यूरो चीफ मनोज कुमार माली सुसनेर
राजस्व महाभियान – 02 में शिविर आयोजित
सुसनेर , नगर से लग भग 10, कीमि की दूरी पर स्थित गांव वासी एवं किसानों को किसी प्रकार से कोई आसुविधानही हो जिस पर शासन ने गांव, गांव जाकर लोगों को किसी भी प्रकार से मदद कर सकते हैं बिन्नी योजना बनाई गई है तो फिर किसानों को अपनी जमीनों को लेकर खुश हाल रह सकते है आगर-मालवा, जिला मुख्यालय का सुसनेर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गणेशपुरा में राजस्व महाभियान-2 अन्तर्गत शिविर लगाकर किसानों की समग्र से आधार ई-केवायसी की गई। इस दौरान सरपंच अनिल गोस्वामी,सचिव हेमराज सोनी,सहायक सचिव रामचन्द्र टेलर और किसान मौजूद रहे।