मथुरा : रेलवे लाइन पर टुकड़ों में मिला युवक का शव, लोगों ने देखा तो कांप गए; पुलिस कर रही जांचमथुरा में रेलवे लाइन पर युवक का शव टुकड़ों में मिला। लोगों ने देखा तो सहम गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई। आगे की कार्रवाई में जुटी है। उत्तर प्रदेश के मथुरा में शुक्रवार की देर रात रेलवे लाइन पर युवक का शव कई टुकड़ों में कटा मिला। लोगों ने देखा तो रेलवे कर्मियों को सूचना दी। रेलवे कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना की जानकारी ली। घटना मगोर्रा थाना के नगला चुरामन नगरी गांव के पास की है। यहां बीती रात करीब 11:30 बजे रेलवे लाइन पर युवक का शव पड़ा मिला। शव टुकड़ों में कटा था। युवक की उम्र 35 वर्ष आंकी जा रही है। लोगों ने देखा तो मौक पर भीड़ लग गई। रेलवे कर्मी भी मौके पर आ गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक की शिनाख्त कराने के प्रयास कर रही है। थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि रेलवे लाइन पर युवक का शव मिला है। शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।