न्यूज़ रिपोर्टर का नाम-आशीष सिंह
बिधायक जी के प्रयास से लहार बिधानसभा को मिली एक ओर सौगात सात करोड़ के लगभग का काम स्वीकृत
लहार अमायन रोड से मटियावली खुर्द तक बनेगा मार्ग एवम धोर गाओं में नदी पर पुल निर्माण सहित सात करोड़ से अधिक के काम स्वीकृत
लहार बिधानसभा मे जब से लहार बिधायक अम्बरीष शर्मा गुड्डु भैया बने है तबसे लगातार लहार बिधानसभा पर सौगातों की बौछार होती नजर आ रही है और इसी क्रम में आज फिर एक सौगात बिधायक जी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव से निबेदन कर लहार बिधानसभा को दिलाई है जिसके तहत लगभग छे लाख तेरानवे हजार एक हज़ार रुपये के काम की पुनः स्वीकृति लहार बिधानसभा को मिली है जिसके तहत आज लहार अमायन रॉड से मटियावली खुद मार्ग एवम धौर ग्रामबासियो की मांग पर पुल निर्माण सहित रोड निर्माण पुनः बिधायक श्री अम्बरीष शर्मा गुड्डु भैया के प्रयास से मंजूर किया गया यह काम जल्द ही कार्ययोजना बनाकर धरातल पर सुचारू रूप से जारी कर रॉड निर्माण कार्य शुरू करबाने का कार्य किया जाएगा