Advertisement

लहार – कारगिल विजय दिवस हमारे शौर्य का प्रतीक है

https://satyarath.com/

न्यूज़ रिपोर्टर का नाम-आशीष सिंह

जनपद- लहार

कारगिल विजय दिवस हमारे शौर्य का प्रतीक है

संजीव नायक

आज नगर लहार में पुरानी तहसील जय स्तम्भ पर युवाओ द्वारा कारगिल विजय में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई कार्यक्रम में बोलते हुए सामाजिक कार्यकर्ता संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि कारगिल विजय हमारे शौर्य का सूचक है आज देश के बाहर के दुश्मनों से अधिक देश के अंदर पल रहे आंतरिक दुश्मनों से जिनमे भ्रस्टाचार अपराध नशा खोरी प्रमुख है जो देश को खोखला कर रही है हम सब को जातिगत भेद भूलकर देश हित में काम करना होगा कार्यक्रम में बोलते हुए कारगिल लड़ाई के पूर्व सैनिक हवलदार श्री किशोर नरवरिया ने कहा कि युवाओ को एकजुट होकर जातिगत भेद समाप्त कर मिलकर कार्य करना चाहिए देश से बढ़कर कुछ भी नहीं है कार्यक्रम को समाजसेवी वालकराम भंडा आरक्षक मनोज सिंह व् गौरव शर्मा ने भी सम्बोधित किया एवं शहीदों को श्रद्धांजलि दी श्रद्धांजलि देने वालों में भूपेंद्र सिंह, नीरज विश्वकर्मा विकास राठौर संजू दोहरे , पवन सिंह ,देवसिंह ,रवि, नितिन तिवारी, मनीष दोहरे विराट बाबू जी सिंह अनुज सिंह गणेशपुरा पुष्पेंद्र सिंह कृष्णा सिंह रवि सिंह अभय सिंह शैलेश सिंह सत्यम सिंह गोपाल सिंह सेंगर छोटू सिंह अंकित गुप्ता आदित्य सिंह दीपांशु वर्मा राहुल चौरसिया ,प्रियांशु ,महावीर, राम, साहिब ,अमित ,शैलेन्द्र, किलकिल, अंकित, पुष्पेन्द्र रायपुरिया, अमन दोहरे निखिल शर्मा विकास पचौरी बेटु कांकोरिया प्रबल सिंह वसीम अली अमित दोहरे किशन दोहरे,अमर सिंह कुशवाह विजय कुशवाह सुनील तिवारी शिवकांत दुवे गोपाल सिंह अमन शर्मा संजय सिंह गोविन्द सिंह नरवरिया सर्वेश नरवरिया जितेंद्र दोहरे पुष्पेंद्र रायपुरिया सचिन पवैया सनी शर्मा आदि युवा उपस्थित थे

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!