ब्यूरो चीफ मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए जिले में विशेष अभियान शुरू
15 अगस्त तक जारी रहेगा स्वच्छता अभियान
अभियान का उद्देश्य स्वच्छता का स्तर बढ़ाना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना : महावीर प्रसाद
महेन्द्रगढ़ नारनौल, 26 जुलाई। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महावीर प्रसाद के मार्गदर्शन में आज से स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान 15 अगस्त तक लगातार जारी रहेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता का स्तर बढ़ाना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है।
विभिन्न गांवों में ग्रामीणों ने अधिकारियों के साथ मिलकर पूरे जोश से स्वच्छता अभियान चलाते हुए गलियों में सफाई की। इस अभियान में युवाओं, महिलाओं सहित सभी वर्गों को शामिल किया गया है।
इस स्वच्छता अभियान को लेकर जन भागीदारी दिखी और ग्रामीणों ने पूरे जोश के साथ सफाई अभियान चलाया। ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक करने व स्वच्छता का स्तर बढ़ाने में यह अभियान कारगर साबित होगा।
इस अभियान के तहत गांवों में सामान्य दिनचर्या में स्वच्छता की गतिविधियों को शामिल किया जाएगा, जैसे कि कूड़ा-कचरा प्रबंधन, सार्वजनिक स्थानों की सफाई, और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमें अपने गांवों को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा।
इस अवसर पर सरंपच प्रतिनिधि सहीराम, ग्राम सचिव गजेन्द्र, एबीपीओ विवेक यादव, खण्ड समन्वयक राजीव कुमार, डीआरडीए से राजकुमार यादव, मुख्य अध्यापिका गीता, स्कूल स्टाफ, आंगनबाडी कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।
फोटो-स्वच्छता अभियान में भाग लेते स्कूली बच्चे तथा ग्रामीण।