वैश्य क्रांति सम्मेलन की तैयारी शुरु
11 सदस्यीय तैयारी समिति का गठन
वैश्यों के लिए बड़ी लड़ाई की घोषणा करेंगे-महेश्वर साहु
आज 26 जुलाई को भुरकुंडा के जवाहर नगर स्थित मुकेशलाल सिंदूरिया के आवास में झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के प्रमुख सदस्यों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मुकेशलाल सिंदूरिया एवं संचालन महासचिव भुनेश्वर साव ने किया, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला कार्यवाहक अध्यक्ष बसंत प्रसाद साहु व केंद्रीय संगठन सचिव उपेन्द्र गुप्ता उपस्थित थे. आगामी 9 अगस्त को क्रांति दिवस पर भुरकुंडा में प्रस्तावित वैश्य क्रांति सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक रखी गयी थी.
बैठक में विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से 11 सदस्यीय तैयारी समिति का गठन किया गया, जिसमें मुकेशलाल सिंदूरिया, भुनेश्वर साव, कैलाश साव, उपेन्द्र गुप्ता, राजाराम प्रसाद, मद्धेश्वर केशरी, अशोक साव, भरत केशरी, गीता देवी राणा, गोपाल केशरी एवं पिंटू कुमार गुप्ता को सदस्य बनाया गया है.
इस बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि बिना संघर्ष किए कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता है. वैश्य मोर्चा ने संघर्ष के बल पर यह मुकाम हासिल किया है. श्री साहु ने कहा कि 9 अगस्त को वैश्य एवं ओबीसी की मांगों को लेकर बड़ी लड़ाई की घोषणा की जायेगी, इसलिए हमारी तैयारी भी बड़ी होनी चाहिए.
अंत में तय किया गया कि 2 अगस्त से प्रचार अभियान चलाया जायेगा. पोस्टर साटने, पर्चा वितरण, बैनर लगाने का काम किया जायेगा. इसके पूर्व सभी पदाधिकारी और सदस्य अपने अपने गाँव, मुहल्ले में बैठक आयोजित कर समाज को सम्मेलन में भाग लेने का निमंत्रण देंगे.
इस बैठक में प्रखंड के कार्यकारी अध्यक्ष मद्धेश्वर केशरी, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साव, सचिव अशोक साव, सह सचिव भरत केशरी, शत्रुघ्नलाल, गोपाल केशरी, युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष पिंटू कुमार गुप्ता, संजय साव, सुमित साव, मिथिलेशलाल, संजूलाल, नरेश प्रसाद, अजयलाल सिंदूरिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे
रिपोर्ट- ओमप्रकाश गुप्ता
रामगढ़