सवांददाता चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
क्षेत्र के गांव तोलियासर में खेत पर कब्जे के विवाद में लेकर हुई मारपीट के बाद परस्पर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ ट्रैक्टर से खेत में खड़ी फसल को नष्ट करना, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।परिवादी तोलियासर निवासी मूरलीधर पुत्र सीताराम ने सुशीला पत्नी शैतानसिंह, शैतानसिंह पुत्र भुराराम, रेवंतराम पुत्र मालाराम, नवीन, मुकेश पुत्रगण शैतानसिंह, पेमाराम, मोहनराम, मालाराम, रामूराम पुत्रगण भूराराम, मदन, दिनेश पुत्रगण मालाराम, भैरू पुत्र पेमाराम, निवासी तोलियासर के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी गाड़ियों ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उसके पुश्तैनी खेत पर जिस पर न्यायालय से स्थगन लिया हुआ है आरोपियों ने एकराय होकर अनाधिकृत रूप से उसके खेत में प्रवेश कर ट्रैक्टर से खेत की फसल को नष्ट कर दिया। मना करने पर आरोपियों ने गाली-गलौच कर मारपीट की और जान से मारने की नीयत से उनके पीछे ट्रैक्टर दौड़ाया। परिवादी की शिकायत पर पुलिस ने शैतान सिंह, सुशीला देवी, रेवंतराम, नवीन, मुकेश, पेमाराम, मोहनराम, मालाराम, रामुराम, मदन, दिनेश भैरू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।