अभिषेक साहू की रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज जिला नर्मदापुरम से
बजरंग सेना नर्मदापुरम द्वारा एकसीडेन्ट से बचने के लिए गौ माता को लगाए गए रेडियम
जिला नर्मदापुरम की बजरंग सेना टीम द्वारा लगातार गौ माता के एक्सिडेंट बचाव के लिए रेडियम लगाए जा रहे है ताकि गौ माता का एक्सिडेंट ना हो इसके लिए ओर भी कई प्रयास बजरंग सेना की तरफ से किए जा रहे है गौ माता के लिए रेडियम रसुलिया रोड़ से लेकर बुधनी रोड़ पर बैठी गौ माता को रेडियम लगाए गए जिसमें अलग अलग जगह पर जा जाकर रेडियम लगाए गए जिसमें उपस्थित बजरंग सेना के युवा जिला संयोजक अभिषेक दरबार युवा जिला महामंत्री केशव सिंह सोलंकी . नगर अध्यक्ष नर्मदापुरम अभिषेक केवट जी सहित अनेक बजरंग सैनिक उपस्थित हुए