न्यूज़ रिपोर्टर का नाम-आशीष सिंह
जनपद- लहार
💥भिंड – इटावा मार्ग एनएच- 719 (92) के लिए आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री माननीय श्री नितिन गडकरी जी से भेंट कर उक्त मार्ग के छह लाइन चौड़ीकरण करने के लिए डीपीआर के सबंध में राज्य सरकार द्वारा टेंडर जारी कर, ऐजेन्सी नियुक्त कर दी गई है। अतः आगे की कार्यवाही अतिशीघ्र शुरू करने हेतु माननीय मंत्री जी से निवेदन किया। जिससे क्षेत्रवासियों को सुगम यातायात का लाभ मिले। साथ ही लोकसभा क्षेत्र में आने वाले एनएच 552 अंतर्गत चार बायपास मिहोना, लहार, दबोह, भांडेर के लिए माननीय मंत्री जी का आभार व्यक्त किया।

















Leave a Reply