न्यूज़ रिपोर्टर जीतेश मीना
जनपद- दौसा
जनरल रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर: बांदीकुई जंक्शन से गुजरने
वाली ट्रेनों में लगेंगे जनरल कोच
बांदीकुई जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनों में रेलवे आने वाले दिनों में स्लीपर एवं थर्ड एसी की जगह जनरल कोच लगाएगा। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। ट्रेन संख्या 19401/19402, साबरमती-लखनऊ-साबरमती रेल सेवा साबरमती से 25 नवंबर से एवं लखनऊ से 26 नवबंर से 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी के स्थान पर 02 जनरल श्रेणी डिब्बों की बढ़ोतरी की जाएगी।
ट्रेन संख्या 19407/19408, साबरमती-वाराणसी-साबरमती रेलसेवा साबरमती से 21 नवंबर से एवं वाराणसी से 23 नवंबर से 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी के स्थान पर 02 जनरल श्रेणी डिब्बो की बढोतरी जाएगी।
ट्रेन संख्या 19409/19410, साबरमती-गोरखपुर-साबरमती रेलसेवा साबरमती से 24 नवंबर से एवं गोरखपुर से 23 नवंबर से 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी के स्थान पर 02 जनरल श्रेणी डिब्बे की बढोतरी की जाएगी।
ट्रेन संख्या 19415/19416, साबरमती-श्रीमातावैष्णोदेवीकटरा-साबरमती में साबरमती से 24 नवंबर से एवं श्रीमातावैष्णोदेवीकटरा से 26 नवंबर से 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी के स्थान पर 02 साधारण श्रेणी डिब्बे की बढ़ोतरी की जाएगी।
ट्रैन संख्या 20939/20940, साबरमती-सुल्तानपुर-साबरमती रेलसेवा साबरमती से 26 नवंबर से एवं सुल्तानपुर से 27 नवंबर से 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी डिब्बों के स्थान पर 02 साधारण श्रेणी डिब्बों की बढ़ोतरी की जाएगी।
ट्रेन संख्या 19565/19566, ओखा-देहरादून-ओखा रेल सेवा ओखा से 22 नवंबर से एवं देहरादून से 24 नवंबर से 01 थर्ड एसी इकोनॉमी डिब्बे के स्थान पर 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की बढ़ोतरी की जाएगी।