न्यूज रिपोर्टर का नाम मोनू खान है
जिला मथुरा
मथुरा में पीएसी के जवान ने सरकारी रायफल से खुद को मारी गोली,
श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर थे तैनात मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर तैनात पीएसी के जवान ने खुद को गोली मार ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीएसी जवान ने ये आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। उत्तर प्रदेश के मथुरा में रिफाइनरी थाना क्षेत्र के रांची बांगर स्थित पीएसी बैरक में सोमवार देर रात 15वीं वाहिनी पीएसी के सिपाही ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसका मंगलवार को 25वां जन्मदिन था। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। उसकी तैनाती जन्मस्थान पर थी। घटना से उसके साथी कर्मी स्तब्ध हैं।
सुधीर मलिक (25) पुत्र उदयवीर मलिक निवासी पारसौल, दनकौर, गौतमबुद्धनगर 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा में तैनात था। वाहिनी के जवान वर्तमान में जन्मभूमि की सुरक्षा में लगे हैं। सोमवार देर रात 1.30 बजे करीब सुधीर व उसके साथी ड्यूटी जाने के लिए गाड़ी में बैठ गए। इसी दौरान सिपाही ने किसी काम से बैरक में जाने का बहाना करके गया और वहां गर्दन से सर्विस रायफल सटाकर गोली मार ली।
गोली चलने की आवाज सुनकर अन्य जवान बैरक की ओर दौड़े। सिपाही को मृत देख उनके होश उड़ गए। तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई। इधर, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौका मुआयना करने के बाद शव कब्जे में लिया। मंगलवार सुबह परिवार के आने पर पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सौंपा गया।
















Leave a Reply