रिपोर्टर रजनीश पाण्डेय सूरत गुजरात सत्यार्थ न्यूज
सूरत डायमंड बुर्स बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा डायमंड एक्सचेंज, भारत डायमंड बुर्स को देगा पटखनी
सूरतः सूरत डायमंड बुर्स दुनिया का सबसे बड़ा डायमंड एक्सचेंज बनेगा. दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग ‘सूरत डायमंड बुर्स’ होगी. खास बात ये है कि सूरत डायमंड बुर्स हीरे के कारोबार में भारत डायमंड बुर्स को पटखनी देगा. इसमें फिलहाल 250 से ज्यादा ऑफिस की शिफ्टिंग हो चुकी है.
यहां करीब 4500 दफ्तर हैं, जिसमें सबसे बड़ा दफ्तर 1 लाख वर्गफीट का है. इसके अंदर एक डायमंड ज्वैलरी मॉल भी बनाया गया है. इसमें दुनिया के बड़े ब्रांड अपने डायमंड ज्वैलरी शोरूम ला रहे है. बता दें कि अभी तक हीरे का सबसे बड़ा कारोबार मुंबई के भारत डायमंड बुर्स से होता है. लेकिन अब इसको टक्कर देने सूरत डायमंड बुर्स तैयार है. ये दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग होगी. सूरत डायमंड बुर्स में कस्टम सुविधा भी इस महीने शुरू हो जाएगी.