न्यूज़ रिपोर्टर मोहन सिंह जादौन
रामगढ़ अलवर (राजस्थान)
मोबाइल वैन को एडीजे गोपाल सैनी ने हरि झंडी दिख कर किया रवाना, विधिक सेवा की मिलेगी जानकारी।
रामगढ़, आज दिनांक 23 जुलाई 2024 को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अलवर के निर्देश द्वारा न्यायालय परिसर लक्ष्मणगढ़ में मोबाइल वैन को जज एडीजे गोपाल सैनी ने हरि झंडी दिखा कर रवाना किया।
सचिव राजकुमार जैमन व पीएलवी अनिल कुमार ने बताया कि आज ग्राम नांगल खानजादी, महराणा, करीरिया, मौलिया, सैमली दिलावर, तालडा, मूडपुरीखुर्द, फाहरी,रामबास, गोविंदगढ़।
मोबाइल वैन द्वारा गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को विधिक जानकारियां प्रदान की राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में बताया कि रालशा,नालसा , जनाधार, श्रम कार्ड, आधार अपडेट इसके मुख्य विषय में जानकारियां प्रदान की इस दौरान , सचिव राजकुमार जैमन, पीएलवी अनिल कुमार, पीएलवी हरीश कायत, इंद्रजीत सिंह, विनोद कुमार, मोबाइल वैन चालक पुरुषोत्तम, सुनील अग्रवाल, नितिन जैन Regards चौधरी सहित परिसर में अन्य वकील गण और ग्रामीण उपस्थित रहे।
न्यूज़ रिपोर्टर मोहन सिंह जादौन
रामगढ़ अलवर राजस्थान