Advertisement

भीलवाड़ा-प्रशासन व पालिका सक्रिय

https://satyarath.com/

प्रशासन व पालिका सक्रिय

सत्यार्थ न्यूज़ शाहपुरा भीलवाड़ा ब्यूरो चीफ गोपाल आचार्य

 

भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ तहसील पर स्थित दुर्ग किला राजा महाराजा का समय से अपने पर्यटक स्थल से मशहूर मांडलगढ़ दुर्ग के डायरेक्टर सामाजिक कार्यकर्ता समाज सेवक दिलीप मेहता ने किले के दरवाजे लेंटर टूटा हुआ मुख्य दरवाजा देखा मांडलगढ़ किले पर दरवाजे का भारी भरकम लैंटर टूटने की खबर प्रशासन को दिलीप मेहता की सूचना पर उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौर नगर पालिका अध्यक्ष संजय डांगी तथा पालिका के जे ए एन ऋषि ने तुरंत ही व्यवस्था कर टूटे हुए लेंटर को हटवा दिया बारिश के चलते टूट कर लटके हुए लेंटर से कभी भी हादसा हो सकता था फिलहाल किले पर जाने हेतु चौपाइयां वाहन बंद है दो पहिया वाहन वाले भी संभलकर किले पर जा रहे हैं l त्वरित कार्यवाही के लिए प्रशासन अधिकारी एवं पालिका अध्यक्ष व जे ए एन का नगर वासियों ने आभार, जताया जिन्होंने समय रहते अनहोनी घटना से बचाया l

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!