न्यूज़ रिपोर्टर जीतेश मीना
जनपद- दौसा
स्थान -बादीकुई
बांदीकुई से कोलकता जाने वाले यात्रियों को होगी परेशानीः बीकानेर – कोलकाता ट्रेन का रूट बदला, प्रयागराज स्टेशन पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य होगा
बांदीकुई 1 घंटे पहले
बांदीकुई रेलवे स्टेशन होकर गुजरने वाली साप्ताहिक ट्रेन बीकानेर कोलकाता ट्रेन 8 अगस्त तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
ट्रेन संख्या 12495 बीकानेर कोलकाता ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को बांदीकुई जंक्शन होकर कोलकाता लाती है। ऐसे में इस ट्रेन के रुट पर प्रयागराज स्टेशन पर लाइन 5 व 7 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के विस्तार के कारण इस ट्रेन का रुट परिवर्तित किया है। यह ट्रेन परिवर्तित रुट आगरा कैंट- वीरांगना, लक्ष्मीबाई झांसी, मनिकपुर, प्रयागराज-छिक्की, पंडित दीनदयाल उपाध्याय होकर संचालित होगी। इस दौरान यह ट्रेन परिवर्तित रुट पर आगरा कैंट व प्रयागराज व छिक्की स्टेशन पर ठहराव करेगी। बांदीकुई से यह है कोलकाता जाने के लिए एकमात्र ट्रेन है।