सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
अमरसिंह विश्वकर्मा बने विश्वकर्मा महापंचायत संगठन के प्रदेश मंत्री समाज ने किया स्वागत
सुसनेर,सोयत काल – विश्वकर्मा समाज के प्रदेश मंत्री बने अमरसिंह विश्वकर्मा विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन प्रेम नारायण कार्यकारी अध्यक्ष राम किशोर प्रदेश उपाध्यक्ष शिव कारपेंटर द्वारा श्री विश्वकर्मा महापंचायत संगठन में अमर सिंह विश्वकर्मा सोयत जिला आगर मालवा को प्रदेश मंत्री बनाया गया जिसके बाद अमर सिंह का नगर के सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा फुल माला से स्वागत किया गया जिसमें उपस्थित समाजजन जिला मीडिया प्रभारी बबलू विश्वकर्मा राजेश विश्वकर्मा जीवन विश्वकर्मा नितेश विश्वकर्म पवन विश्वकर्मा मनीष विश्वकर्मा एवं ईस्ट मित्रों द्वारा मिठाई और घर पर लोगों का बधाई देने के लिए ताता लगा बधाई दी