अजय सोनी सत्यार्थ न्यूज गाडरवारा
स्कूल शिक्षा मंत्री से पीएमयूएम संघ के प्रांतीय प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

विभिन्न लंबित मांगों के संदर्भ में दिया ज्ञापन
गाडरवारा। गत रविवार को नगर में प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ (पीएमयूएम) की बैठक के आयोजन उपरांत संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर अरजरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव एवं जिला अध्यक्ष मधुसूदन पटेल के नेतृत्व में प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय लक्ष्मी टाउनशिप कालोनी में प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपकर उनसे शिक्षकों की लंबित मांगो के संबंध में विस्तृत चर्चा की । ज्ञापन में प्रमुख रूप से मध्यप्रदेश के शिक्षको को केंद्र के समान वेतनमान दिए जाने, शिक्षको को भी आयुष्मान योजना का लाभ दिए जाने, अनुकम्पा नियुक्ति में पात्रता परीक्षा एवं शिक्षण प्रशिक्षण की अनिवार्यता को विलोपित करने एवं सातवे वेतनमान की चौथी एवं पांचवी किश्त, महँगाई भत्ते के एरियर की राशि का प्रदेश के समस्त जिलो में भुगतान कराने की मांग को शामिल किया गया। संघ के सदस्यों द्वारा दिये गए ज्ञापन को पढ़कर मंत्री श्री सिंह ने समस्यायों के जल्द समाधान का भरोसा दिलाया।। इस अवसर पर प्रांत प्रमुख सतीश खरे, दमोह जिला अध्यक्ष पवन खरे , बृजेश असाटी , दमोह से कार्यकारिणी अध्यक्ष कैलाश असाटी , मीडिया प्रभारी विजय सिंह लोधी, जिला सचिव नरेंद्र नामदेव , तकनीकी सलाहकार मयंक सोनी, रूपेश खरे , सुधा गौतम, नीलू राय ,स्वतंत्र कुमार सक्सेना ,डी पी परिहार, अरविन्द नामदेव सहित सिराज अहमद सिद्दिकी, सुरेन्द्र पटैल एवं अनेक जिलों से आये शिक्षक उपस्थित रहे।
















Leave a Reply