• यमुना शुद्धि में लगे संगठनों ने यमुनाभक्त स्वर्गीय विजय चतुर्वेदी को दी श्रद्धांजलि।
मथुरा विश्व धर्म रक्षक दल के संस्थापक एवं यमुना पुत्र स्वर्गीय विजय चतुर्वेदी की श्रद्धांजलि सभा विश्राम घाट स्तिथि होटल में दिनांक 22 जुलाई 2024 को हुई विगत 17 जुलाई को मथुरा में यमुना भक्त विजय चतुर्वेदी की आकस्मित मृत्यु हो जाने से यमुना जल शुद्धिकरण में लगे हुए विभिन्न संगठनों में काफी गहरा आघात पहुँचा था क्योंकि विजय चतुर्वेदी यमुना जी के शुद्धिकरण के लिए विगत वर्षों से संघर्ष रत और हर प्रयास में सभी संगठनों का साथ देने के लिए तत्पर खड़े रहते थे श्रद्धांजलि सभा में सभी ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए माथुर चतुर्वेद परिषद के महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट ने कहा की विजय भाई के लिए सच्ची श्रद्धांजलि यह है कि उनके द्वारा छोड़े गए अधूरे कार्य को आगे बढ़ाया जाए इसके लिए परिषद अपना भरपूर प्रयास करेगी अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासंघ के ब्रजमंडल महामंत्री यज्ञदत्त चतुर्वेदी ने कहा विजय जी का सपना था कि सभी संगठन एक मंच पर आए और यमुना जल शुद्धि के लिए प्रयास करें।
अभी हाल ही में उनके निवेदन पर श्री यमुना जल शुद्धिकरण संघर्ष समिति द्वारा यमुना महापंचायत विश्राम घाट पर आयोजित की गई थी जिसमें संत श्री रमेश बाबा बरसाना एवं गोपाल पीठाधीश्वर डॉक्टर परसोत्तम लाल जी महाराज पधारे थे तीर्थ पुरोहित महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रयागनाथ चतुर्वेदी ने इस आंदोलन को आगे बढ़ाने की बात कही तथा इस दुख की घड़ी में हम सभी उनके पुत्र अभिषेक अंकुर तथा ग्वाला वाला सभी परिवार के साथ खड़े हैं संचालन आचार्य लालजीभाई शास्त्री द्वारा एवं धन्यवाद उनके पुत्र अभिषेक द्वारा किया गया सभा में ग्रुप से कपिलानंद चतुर्वेदी मनोहर लाल चतुर्वेदी विनोद चतुर्वेदी चंद्रप्रकाश चतुर्वेदी संजय चतुर्वेदी अल्पाइन भूपेंद्र चतुर्वेदी गप्पी कप्पो घनश्याम हरियाणा गौरव चतुर्वेदी एडवोकेट नीरज चतुर्वेदी संजय हरियाणा रितेश पाठक अजय चतुर्वेदी मुरारीलाल उपाध्याय गोपाल चतुर्वेदी श्याम मोनू चतुर्वेदी प्रतीक मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Leave a Reply