Advertisement

वन क्षेत्र के आसपास से अवैध उत्खनन करने वालों की खैर नहीं वन मंडल अधिकारी दक्षिण शहडोल

https://satyarath.com/

वन क्षेत्र के आसपास से अवैध उत्खनन करने वालों की खैर नहीं वन मंडल अधिकारी दक्षिण शहडोल

शहडोल से ब्यूरो चीफ राजेश कुमार यादव की रिपोर्ट

जब से संवेदनशील वन मंडल अधिकारी दक्षिण शहडोल सुश्री श्रद्धा जी जिले में कमान संभाली है तब से यह प्रतीत होता है कि आवैध उत्खनन व अवैध वन क्षेत्र से के आसपास से अन लीगल काम करने वालो की खैर नहीं अब यह प्रतीत हो रहा है ऐसे अधिकारी दक्षिण वन मंडल अधिकारी डीएफओ मैडम शहडोल के कार्यवाही से आम जनता खुश नजर आ रहे हैं एवं जगह-जगह पर मैडम का नाम चल रहा है वन मंडल अधिकारी दक्षिण शहडोल के द्वारा सभी वन परिक्षेत्र क्षेत्र अधिकारियों को निर्देशित किया है एवं रात में एसटीएफ टीम से क्षेत्र का भ्रमण कराया जा रहा है इसी क्रम में दिनांक 22.7.2024 को ग्राम महरोई मे श्रीमान वन मंडल अधिकारी महोदय दक्षिण शहडोल द्वारा गठित एसटीएफ टीम दक्षिण शहडोल द्वारा वाहन का नाम इंडो फार्म ट्रैक्टर वाहन क्रमांक एमपी 18 ab 1054 को रोककर तलाशी ली गई तलाशी के दौरान उक्त वाहन से अवैध रूप से रेत लोड पाया गया वाहन चालक रमेश सिंह उइके पिता रामलाल सिह उइके उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम महरोई थाना गोहपारू संयुक्त दस्तावेज मांगी गई लेकिन कोई भी बैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया वाहन चालक द्वारा उक्त पनघटा नदी नाला महरोई से तक परिवहन करना बताया गया उक्त वाहन प्रयुक्त वाहन को एसटीएफ टीम द्वारा जप्त कर जप्ती पंचनामा वाहन चालक से हस्ताक्षर कराया गया मौके में जप्त करने के बाद संबंधित वन परिक्षेत्र अधिकारी खनौदी को सुपुर्द कर दिया गया है

इनका कहना है

एसटीएफ टीम द्वारा कार्यवाही किया गया है और हम लोगो को फोन बुलाया था और सुपुर्द कर दिया गया है

बीड गार्ड शैलेंद्र मिश्रा महरोई

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!