• जिलाधिकारी के सम्पूर्ण समाधान में हुआ केवल सात का समाधान।
बाराबंकी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में तहसील सिरौलीगौसपुर में सम्पूर्ण समाधान मनाया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।
इस दौरान कुल 133 लोगों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा, जिसमे से 07 का मौके पर निस्तारण कराया गया। राजस्व विभाग से सबसे ज्यादा 40, पुलिस से 22, विकास विभाग से 31, बिजली की 17 , पूर्ति विभाग की 14 व अन्य विभाग से संबंधित 09 शिकायतें आईं।
सभी आईं शिकायतों को जिलाधिकारी ने गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश उपस्थित विभागीय अधिकारियों को दिए।
इस दौरान उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर आर.ए.वर्मा, क्षेत्राधिकारी सिरौलीगौसपुर, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार, जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, उपायुक्त एनआरएलएम बीके मोहन, उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार, बीएसए संतोष देव पाण्डेय, डीएसओ राकेश तिवारी, तहसीलदार सिरौलीगौसपुर सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।