गाडरवारा। लायन क्लब द्वारा गोदित शाला लोकमत में अध्ययनरत सभी बच्चों को कापी, रबड़, पेंसिल, टाफियों का वितरण किया गया इस अवसर पर लायन अध्यक्ष लता पांडे, सचिव श्रीमती मधु चौहान के अलावा ममता पांडे, सविता बड़कुर, पी एस तिवारी,आर सप्रे, बृजेश पटेल, प्राचार्य शैलेंद्र कौरव एवं शाला परिवार उपस्थित रहा।
Leave a Reply