मुरैना जिले से सबलगढ़ तहसील के मांगरोल गांव में बिजली काटने पर ग्राम वासियों से हुआ विवाद
संबददाता_ दुर्गेश कुशवाह
मुरैना जिले से सबलगढ़ तहसील के मांगरोल गांव में विधुत विभाग द्वारा बिजली कटौती करने पर ग्राम वासियों एवं किसानों को आई समस्या विधुत कर्मचारियों द्वारा दिनांक 20/07/2024 दोपहर 1:00 के समय पर अवैध रूप से किसानों पर किया चालान
सिंचाई के लिए मोटर 3 होस पावर की चलाई जा रही है लेकिन 5 माह की रसीद 9000 रुपए की काटी जा रही है साथ ही बतादे कि रसीद भी नही दी गई और कुछ लोगों को रसीद दी गई अवैध रूप से काटी रसीद और साथ ही किसानों ने पूछा तो कर्मचारियों द्वारा किसानों पर केश दर्ज दिया और किसानों के साथ हाथा पाई भी की और वीडियो शूट करनी चाही तो कर्मचारियों ने शूट करने वाले को दमकी दी और केश भी दर्ज दिया /साथ ही किसानों ने लाखों रुपए की लागत लगाकर धान की फसल तैयार की लेकिन मुख्य बात यह है कि पानी की बरसात भी नहीं हो रही है और साथ ही विधुत विभाग ने भी किसानो को दिया मुख्य समय पर धोखा साथ ही ग्रामवासियों , वृद्ध लोगों को एवं छोटे छोटे बच्चो को आ रही परेसनिया और बच्चे हो रहे बीमारियो के शिकार रात और दिन में भी लाइट नहीं दी जा रही है किसान सभी रसीद कटाने को तैयार हैं लेकिन 5 माह की रसीद 9000 रुपए की काटी जा रही है किसानों के साथ अत्याचार हो रहा है प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है किसानों का का कहना है कि यदि हमारी सुनवाई जल्द नहीं की गई तो हम आंदोलन करेंगे और आगे भी पुकार लगाएंगे देखते हैं प्रशासन किसानों की सुनवाई कर पाएंगे या नहीं। देखते रहिए दुर्गेश कुशवाह की रिपोर्ट