ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
कुम्हेर, डीग
प्रताप सिंह महरावर द्वारा फीता काटकर स्कूल के प्ले ग्राउंड का उद्घाटन किया
कुम्हेर, नगला सवाईराम के सेंट ल्यूक सेकंडरी स्कूल के प्रिंसिपल रेव फादर रेनी सी मेथ्यु और प्रबंधक रेव फादर डेनियल थॉमस द्वारा छात्रों के लिए नये प्ले ग्राउंड का उद्घाटन समारोह रखा गया जिसका कुम्हेर पंचायत समिति प्रधान प्रताप सिंह महरावर द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया जिनके साथ जिला परिषद सदस्य कुँ गोरधन सिंह रीठौटी,कैप्टेन बृजेन्द्र सिंह बोरई,केहरी सिंह एडवोकेट,राजू मीणा, बच्चू सिंह, सोहन सिंह, JS fourwheel के मैनेजर मुकेश शर्मा आदि अतिथिगण मौजूद रहे ।


















Leave a Reply