Advertisement

धरती मां को बचाने के लिए हम सबको एक-एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए: सचिव शैलेंद्र कुमार यादव

न्यूज रिपोर्टर : विकाश बाबू शाक्य

जनपद : फर्रूखाबाद

सत्यार्थ न्यूज फर्रुखाबाद :  सचिव शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि प्रकृति हमारी मां है, इसे बचाने के लिए, मां के नाम पर हम सबको एक एक पेड़ का रोपण अवश्य करना चाहिए। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शनिवार को फर्रुखाबाद के नवाबगंज नगर पंचायत में किसान सेवा सहकारी समिति गनीपुर जोगपुर में एडीसीओ रामेंद्र पाल के नेतृत्व में पेड़ लगाओ, वृक्ष बचाओ ,वृक्षारोपण जन अभियान 2024 एक पेड़ मां के नाम के तहत स्वयं वृक्षारोपण कर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में विशेष अभियान चलाकर पौधों का रोपण किया जा रहा है। क्योंकि मानव जीवन में वृक्षारोपण बहुत उपयोगी है। उन्होंने कहा कि प्रकृति हमारी मां है और हमें अगर अपना कल बचाना है तो हमें प्रकृति को बचाना होगा। प्रकृति को बचाने के लिए हम सभी को एक-एक पेड़ अपनी मां के नाम पर जरूर लगाना चाहिए। कि पेड़ों द्वारा कार्बन डाईऑक्साइड का अवशोषण कर उसे ऑक्सीजन में परिवर्तित करके हमें लाभ पहुंचाते है इसके अलावा अध्यक्ष विकाश बाबू शाक्य ने ग्रामीणों को पौधा वितरण कर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कराया।

श्री राम शिक्षण संस्थान सलेमपुर नवाबगंज में भी वृक्ष रोपड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया

प्रबंधक श्री महेंद्र सिंह शाक्य ने बताया कि योगी सरकार वृक्षा रोपड़ करा रही है तो हमने अपने  निजी विद्यालय परिसर में 200 पौधों का रोपड़ कराया है जिससे आने वाले समय में पर्यावरण संरक्षण में सभी को उसका लाभ मिलेगा । वृक्षा रोपड़ कार्यक्रम में  व्यस्थापक कुंवरपाल सिंह शाक्य,अध्यक्ष राहुल कुमार,अनिल कुमार शाक्य, रबी बाबू,लबकुश कुमार,सोमेश कुमार,नीतेश कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार आदि अध्यापक गण मौजूद रहे। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!