न्यूज़ रिपोर्टर का नाम-आशीष सिंह
लहार के पूर्व विधायक की कोठी का सीमांकन हुआ,सीमांकन में कोठी के अलाबा आधा दर्जन मकान शासकीय भूमि में
शोसल मीडिया पर बायरल हो रहा पत्र फर्जी निकला
लहार..लहार में डॉ गोबिन्द सिंह की कोठी के शासकीय भूमि में होने व आम रास्ता पर कब्जा होने की शिकायत पर आज फिर से सीमांकन हुआ सुबह 9 बजे चले सीमांकन की कार्यवाही शाम 6 बजे तक चली,सीमांकन में डॉ गोबिन्द सिंह की कोठी के अलाबा लगभग आधा दर्जन मकानो के हिस्से शासकीय भूमि में पाए गए,सीमांकन में मुख्य रोड पर 157.5 फ़ीट व कोठी के बाई ओर 112.5 फ़ीट व दाई ओर 41.25 फ़ीट जगह पर अतिक्रमण पाया गया,सीमांकन के दौरान गोबिन्द सिंह की कोठी के सामने उनके समर्थक एकत्रित हो गए,पुलिस को मशक्कत करना पड़ी,काफी कहा सुनी के बाद कोठी के अंदर प्रवेश कर सीमांकन किया जा सका,सीमांकन हेतु सात थानों का पुलिस बल व QRF फोर्स तैनात रहा,,सीमांकन सर्वे क्र 2711 व 2715 का सीमांकन किया गया जिसमें क्र 2711 में से
शासकीय रास्ता पाया गया व सर्वे क्र 2715 में रघुराज सिंह रावतपुरा सानी,उमाकांत गुप्ता खुर्द बाले,स्व.रमेश तिवारी,जग्गू गुप्ता,डॉ गोबिन्द सिंह,विपिन सक्सेना,मुन्ना खान आदि के मकान पाए गए है,,
शोसलमीडिया पर बायरल पत्र फर्जी निकला
नगर में शासकीय भूमि पर कार्यवाही के चलते शोसलमीडिया पर एक पत्र जारी हुआ जिसमें जांच टीम द्वारा कलेक्टर को बताया गया था कि लहार कस्वे का नक्शा सम्बत 1999 का है इसलिये बंदोबस्त नही है इस कारण नक्शा व खसरा में त्रुटियां सम्भव है इसलिये सीमांकन चिन्ह व खसरे में अंकित खसरे का सही सीमांकन किया जाना सम्भव नही है लेकिन इस पत्र के बारे में पीपुल्स समाचार द्वारा भिण्ड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से बात की गई तो उनका कहना है कि इस तरह का कोई पत्र हमें नही मिला है,और जिस जांच टीम के नाम से ये पत्र बायरल हो रहा है उस टीम का कहना है कि इस तरह का कोई पत्र हमने नही लिखा है।।।


















Leave a Reply