गंजबासौदा
रिपोर्टर गजेंद्र ओदीचय
32 वीं पुण्यतिथि पर 32 सिलाई मशीन की वितरित
गंजबासौदा*कान्ति भाई शाह रमेश भाई शाह योगेश भाई शाह की पूज्यनीय माताजी, स्व विशन जी भाई की धर्म पत्नि श्री मती रतन बाई शाह की 32 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में 32 सिलाई मशीनों का वितरण जरूरतमंद महिलाओं को नागरिक सेवा समिति कार्यालय पर 20 जुलाई शनिवार को किया गया*
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित शंभू दयाल शर्मा, कान्ति भाई शाह,श्री मति दमयंती बेन, श्री मति हिना चेतन शाह, नान जी भाई, विनोद शाह, महेश जाटव रिटायर्ड मैनेजर एसबीआई ने भारत माता एवं मातु श्री रतन बेन शाह के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम को आरंभ किया गया
कांतिभाई शाह ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह सब प्रेरणा हमें माता-पिता से ही मिली है आज 40 वर्षों से उनके द्वारा शुरू की गई सेवा को हम तीनो भाई मिलकर आगे बढ़ा रहे हैं
*नागरिक सेवा समिति द्वारा अतिथियों का शाल एवं पुष्प मालाओं से स्वागत सम्मान किया गया
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुरेश तनवानी ने कहा
मां ही पूर्ण गुरु है
गुरु ही पूर्ण मां है
प्रतिमा में भगवान हो ना हो
*मगर प्रति मां में भगवान जरूर होते हैं
दमयंती धर्म कांटा सेवार्थ के संचालक एवं सिलाई मशीन वितरण के आयोजक योगेश शाह ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित प्रबुद्ध जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सब माता-पिता के आशीर्वाद से गरीब असहाय लोगों की मदद करते रहें एवं उनके हर सुख दुख में काम आते रहे ऐसी परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है
कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी प्रदीप नेमा ने नवांकुर स्कूल में कक्षा 11 वीं में अध्यनरत कुमारी रितिका रघुवीर सिंह साहू को अपनी और से 5000 रुपए की नगद राशि सहयोग के रूप में प्रदान की ताकि उसकी पढ़ाई में व्यवधान ना आए
अतिथियों ने सिलाई मशीन वितरण के इस कार्यक्रम को अति उत्तम और मददगार बताते हुए कहा कि समाज सेवा के रूप में साड़िया – कंबल एवं सिलाई मशीन वितरण का जो समिति की ओर से आयोजित किया जाता है वह बहुत ही सराहनीय है इनसे हमें सीख लेकर गरीबों एवं असहायों की मदद करना चाहिए सिलाई मशीन से उनको स्वयं का रोजगार मिलेगा एवं परिवार का पालन पोषण कर सकेंगे
*इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष कांतिभाई शाह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ डीपी शर्मा,उपाध्यक्ष सुरेश तनवानी, जयेश शाह, सेवा सदन हॉस्पिटल से डॉक्टर ईश चौबे , गोविंद नारायण खंडेलवाल,श्रीमती कोमल सुभाष शाह केयूर शाह, पूर्व शिक्षक संतोष शर्मा, तुलसीराम नामदेव,युवा समाजसेवी विनीत अरोरा ,राधेश्याम साहू, विजय भावसार, हरि सिंह ठाकुर,रामगोपाल गुप्ता, विदिशा सेंटर संचालक रविंद्र रघुवंशी,लाल बहादुर ताम्रकार, अजीत कुमार जैन, विजय भावसार, शिवप्रसाद श्रीवास्तव,प्रदीप नेमा, दयाशंकर जायसवाल, नीतू श्रीवास्तव, रेलवे विभाग से हेमंत राय, चेतन शाह,प्रकाश माहेश्वरी, नेतराम मिश्रा,पुलिस विभाग से जितेंद्र दांगी , मयंक टॉक,जया बेन नाटू भाई पटेल , शोभाराम शर्मा,चंद्रशेखर ताम्रकार ,जगदीश भावसार,सुरेश ताम्रकार, संतोष शर्मा,देवीलाल कुशवाह, देवी प्रसादभावसार, प्रेम नारायण ,नीतेश सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे